Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025: सभी छात्राओं को मिलेगा फ्री स्कूटी का लाभ, जल्दी करे आवेदन

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 : राजस्थान सरकार के द्वारा अपने राज्य के पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास छात्राओं को अधिकतम लाने पर राज्य सरकार उन्हें प्रोत्साहित करेगी। अगर आप एक छात्रा है और अपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा की है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है।

यदि आप भी राजस्थान राज्य की छात्रा है तो आप इस देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। लेकिन इससे पहले आपको देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के बारे में सारी जानकारी होनी अतिआवशयक हैं। इसलिए हम आगे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना क्या है, इस योजना के लाभ, पात्रता, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख में अंत तक बन रहे।

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 – Overview

योजना का नामदेवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2025
शुरुआत वर्ष2023
राज्यराजस्थान
लाभार्थीअति पिछड़ा वर्ग की छात्राएँ
उद्देश्यउच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्राओं को स्कूटी, छात्रवृत्ति व बीमा प्रदान करना

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 क्या है ?

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा 2023 में किया गया था। इस योजना के तहत राज्‍य के अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक स्नातक डिग्री परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरण के रुप में सरकार के द्वारा सरकार छात्रओं को फ्री में स्‍कूटी प्रदान करेगी। सरकार इस योजना के माध्‍यम से छात्राओं को उच्‍च शिक्षा लेने के फ्री में स्‍कूटी के साथ-साथ छात्रवृति राशि और 2 साल का जीवन वीमा भी प्रदान करेगी। जिससे छात्राओं को स्‍नातक और स्नातकोत्त की पढ़ाई करने में परेशानी नहीं हो।

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 उदेश्य

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 को राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को पढ़ने के उद्देश्य से शुरू किया है। इस योजना में जो भी छात्रा अच्छे अंक प्राप्त करती हैं, उन्हें सरकार के द्वारा स्कूटी दी जाती है। इसलिए सभी इस योजना के योग्य छात्राओं से हमारा अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन फार्म जमा कर दें।

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 पात्रता

आपको इस योजना का लाभ लेना है तो निम्नलिखित पात्रता आपके पास होना अनिवार्य है।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए छात्राएं राजस्थान राज्य का मूल्य निवासी हाेना चाहिए।
  • ऐसी छात्र जो 12वीं यदि आप भी राजस्थान(सीएस) में 50% से अधिक अंक प्राप्त की है, इस योजना के लिए पत्र है।
  • इस योजना के लिए अविवाहित, विवाहित, विधवा सभी छात्राऐं देवनारायण योजना के लिए पात्र हैं।
  • इस योजना का लाभ अत्‍यंत पिछड़ें वर्ग के छात्राओं को दिया जाएगा।
  • जो छात्राऐं सरकार के द्वारा प्रदान की जा रहीं छात्रवृति का लाभ प्राप्‍त कर रहीं है, वैसे छात्राऐं भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • इस योजना का पात्र होने के लिए महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में छात्रओं को नियमित अध्‍ययन करना करना होगा।
  • छात्राऐं के परिवार/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए। यदि 2.50 लाख से अधिक है, तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
  • जो छात्राऐं 12वीं कक्षा, स्‍नातक प्रथम वर्ष और स्‍नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अंतराल नहीं होना चाहिए। नहीं तो इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। 
  • आवेदक के परिवार के कोई भी सदस्‍य आयकार दाता नही होना चाहिए। नहीं तो इस योजना के पात्र नहीं होंगें।

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 फायदे

अगर आप इस योजना में आवेदन करते है तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे।

  • Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 के अंतर्गत हर साल 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 1500 स्कूटी फ्री में बाटी जायेंगी।
  • जो छात्राएं सरकारी महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करती है, उन्हें सरकार के द्वारा हर वर्ष ₹10000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
  • प्रथम वर्ष की PG के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में 50% या इससे अधिक प्राप्त करने पर सरकार प्रवेश वर्ष में ₹20000 प्रति वर्ष के हिसाब से आपको दो वर्षों तक प्रोत्साहन राशि देगी।
  • इस योजना में बालिकाओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययन और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा
  • राजस्थान सरकार के द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वाहन सुविधा के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी
  • छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में स्नातक प्रथम वर्ष में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹20000 और स्नातक द्वितीय वर्ष में ₹20000 रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा छात्राओं को दिए जाते हैं।

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 आवेशक दस्तावेज

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 में आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है। जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज शुल्क रसीद
  • भामाशाह कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 आवेदन की प्रक्रिया

क्या तुम्हारे पास उपरोक्त सभी आवश्यकता ये है तो अब आपको आवेदन करना होगा और उसको हमने निचे दिए है उसको फॉलो करके आसानी से आप आवेदन कर सकते है।

Step 1] : सबसे पहले अभ्यर्थियों को देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए (official website)आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओपोर्टल पर जाना है।

Step 2] : आधिकारिक वेबसाइट (official website)पर जाने के बाद आपको SSO ID व अन्य विवरण के माध्यम से लॉगिन कर लेना है।

Step 3] : इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर दिए गए विकल्प (option) “स्कॉलरशिप” पर क्लिक (touch) करना है।

Step 4] : इसके बाद योजना का आवेदन फार्म खुलकर आपके सामने आ जायेगा जिसमें दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

Step 5] : उसके बाद बताये गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है और सभी जानकारी भरने के बाद योजना के फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।

Step 6] : फिर आवेदन रसीद का प्रिंट आउट निकाल लेना है और भविष्य के संदर्भ में इसे अपने पास सुरक्षित रखना है।

People also ask

1] देवनारायण स्कूटी योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के पात्र केवल उन्ही छात्रा होंगे जिस के माता-पिता/संरक्षक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो।

2] देवनारायण स्कूटी योजना में कितना प्रतिशत चाहिए?

Devnarayan Chhatra Scooty Yojana 2025 के लिए, 12वीं में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं. इसके अलावा, परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. 

3] देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना क्या है?

राजस्थान देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन राशि योजना। इस योजना को “राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना” या “राजस्थान फ्री स्कूटी स्कीम” के नाम से भी प्रदेश में जाना जाता है। योजना में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी दी जाएगी। निःशुल्क स्कूटी हेतु चयनित छात्राओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा

यह भी पढ़े :

🢂 Vikramaditya Yojana Scholarship 2025 – 12वीं पास छात्रों को मिलेगी 2500 रूपये सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन