Bima Sakhi Yojana 2025 – बीमा सखी योजना मे मिलेगा महिलाओ को रोजगार, 7 हजार रुपए सैलरी

Bima Sakhi Yojana 2025 : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं को समय-समय पर लॉन्च किया जा रहा है ताकि महिलाओं को समाज में पुरुषों के बराबर का स्थान मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसी कड़ी में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एक और नई पहल करी हैं जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।

असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में महिलाओं के हित में एक नई योजना को लॉन्च करदिया है जिसका नाम ‘Bima Sakhi Yojana 2025’ है। आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि बीमा सखी योजना क्या है और इसका लाभ महिलाओं को किस प्रकार मिलने वाला है। अगर आप इस योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bima Sakhi Yojana 2025 – Overview

विशेषताविवरण
योजना का नामBima Sakhi Yojana 2025
लॉन्च तिथि9 दिसंबर 2024
लॉन्च स्थानपानीपत, हरियाणा
लाभार्थी18 से 70 वर्ष की 10वीं पास महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना और LIC में करियर का अवसर प्रदान करना
संचालनकर्ताभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
प्रारंभिक वेतनमान– पहले वर्ष: ₹7,000/माह
– दूसरे वर्ष: ₹6,000/माह
– तीसरे वर्ष: ₹5,000/माह
– अतिरिक्त कमीशन
चरणबद्ध नियुक्तिपहले चरण में 35,000 महिलाएं, बाद में 50,000 और महिलाओं को जोड़ा जाएगा
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण, 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण और नियुक्तिपात्र महिलाओं को LIC एजेंट और डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाएगा

Bima Sakhi Yojana 2025 क्या है ?

LIC Bima Sakhi Yojana, 18 से 70 वर्ष की 10वीं पास महिलाओं को लक्षित करते हुए शुरू की जाने वाली है जिसके तहत पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण और तीन वर्षों तक वजीफा प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम करके अपनी नई पहचान बना सकेंगी।

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का भी मौका मिलेगा और साथ ही ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से संचालित होने वाली वह महत्वाकांक्षी योजना होगी जिससे ना केवल महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि इससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता को बढ़ावा मिलेगा। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख को पढ़ना जारी रखें।

Bima Sakhi Yojana 2025 उदेश्य

बीमा सखी योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बना कर उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का मौका प्रदान करना है ताकि फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा मिले और साथ ही महिलाएं इस क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाकर वित्तीय रूप से सशक्त और अमतनिर्भर बन पाएं। एलआईसी की बीमा सखी योजना को सफल बनाने के लिए सरकार महिलाओं को ट्रेनिंग देगी और इससे 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा।

Bima Sakhi Yojana 2025 फायदे

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि बीमा सखी योजना से ना केवल महिलाओं के लिए रोजगार के मौके विकसित होंगे बल्कि वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो पाएंगी। इसी के साथ इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा।
  • पहले महिलाओं को संबंधित क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम करके आय अर्जित कर सकेंगी।
  • योजना के तहत ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

Bima Sakhi Yojana 2025 आवश्यक दस्तावेज

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता रहेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण जैसे- राशन कार्ड, बिजली बिल या पानी का बिल।
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र कम से कम 10वीं कक्षा तक की शिक्षा।
  • बैंक खाता विवरण
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

Bima Sakhi Yojana 2025 का वेतनमान

Bima Sakhi Yojana 2025 का लाभ किन महिलाएं को मिलेगा, इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। पात्रता मानदंड व आवेदन से संबंधित जानकारी योजना को जारी करने के बाद सार्वजनिक की जाएगी। वहीं बात करें बीमा सखी के वेतन की तो शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे। लेकिन दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जाएगी।

इसके अलावा जो बीमा सखी अपना टारगेट पूरा करेंगी, उन्हें अलग से कमीशन प्रदान किया जाएगा। बता दें कि योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर नियुक्त किया जाएगा और बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े :

🢂 Rastriya Swasthya Bima Yojana 2025: श्रमिकों को 30 हजार रुपए प्रतिवर्ष का फ्री इलाज मिलेगा, जानें आवेदन प्रक्रिया